भोपाल| मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं, बैठकों का दौर जारी है, इसी क्रम में बुधवार को नगरीय निकायों के कांग्रेस के प्रत्याशी और चयनित पार्षद, चेयरमैन और महापौर के सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव के लिए तैयार हो जाओ, अब चुनाव के लिए सिर्फ 11 माह बचे हैं, इसलिए जीत के संकल्प के साथ 'हाथ जोड़ने, पैर पड़ने' का समय है। कमल नाथ ने नगरीय निकाय के उम्मीदवारों व निर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा, "मध्यप्रदेश में 2023 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है। हमारे सभी महापौर नगर निकाय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी मेहनत से काम करें और जनता की सेवा करें। आप सब एक अग्निपरीक्षा से गुजर कर यहां तक आए हैं, ये चुनाव की एक रिहर्सल थी, अब आप सभी 2023 के चुनाव के लिए तैयार हो जाओ। इस निकाय चुनाव में पुलिस, प्रशासन और पैसा के दम पर भाजपा ने नंगा नाच किया, हमारा उज्जैन और बुरहानपुर भगवा पार्टी द्वारा लूटा गया।"

कमल नाथ ने कहा, "रतलाम के प्रत्याशी हों या अन्य कई प्रत्याशी, जिनको मैं जानता तक नहीं था, उन्हें टिकट दिया, मैं कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करता हूं। पार्टी में व्याप्त गुटबाजी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सही है की गुटबाजी थी, किस परिवार में नहीं होती है। हर कोई हर किसी की बात से सहमत नहीं हो सकता है। अब हाथ जोड़ने और सिर झुकाने, पांव पड़ने का समय है। चुनाव में 11 महीने ही बचे हैं, संकल्प लें जीत का।"

उन्होंने कहा, "शासन, प्रशासन के अधिकारी सब जान रहे हैं कि प्रदेश मंे आगे किसकी सरकार आ रही है, हम उनकी भी पत्री बना रहे हैं, आप लोग भी बनाइए।"

उज्जैन महाकाल लोक के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर कमल नाथ ने कहा कि "बच्चा किसी के यहां होता है, मिठाई कोई बांटता है। अब पीएम मोदी को लेकर आ गए मिठाई बांटने।"

पूर्व सांसद और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी की तरह देशभर में यात्रा निकालने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, "मोदी राहुल गांधी की तरह चार हजार किलोमीटर की यात्रा करके दिखाएं। राहुल की रगों में आजादी के परवानों का खून है, वह कमजोर नहीं हैं। राहुल गांधी लोहे का चना हैं, उन्हें मुंह में लेने की कोशिश मत करना।"

मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने के अभियान में जुट जाएं।