रीवा व मऊगंज जिले में पहली बार गणेश चतुर्थी पर रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
रीवा । गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज 19 सितम्बर को रीवा और मऊगंज जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश शिक्षण संस्थानों, शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कार्यालयों में लागू होगा। स्थानीय अवकाश कोषालय, उप कोषालय और बैंकों पर लागू नहीं होगा। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है। जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आदेश शासन के गाइडलाइन के अनुसार जारी किया है। यह स्थानीय स्तर पर कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद लागू होता है। गणेश चतुर्थी को लेकर जिले में पहली बार छुट्टी के आदेश जारी हुए हैं, जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
आज होगी गणपत की विशेष पूजा
जिले में गणेश चतुर्थी का पर धूमधाम से मनाया जाता है। आज कई स्थानों पर न केवल गणेश प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी, बल्कि विशेष पूजा भी की जाएगी। रीवा राजघराने के पुश्तैनी किले कंगन में स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाता है। शहर के अमहिया वोडा बात सहित अन्य स्थानों पर गणेश पंडाल सजाए जाते हैं।