इंदौर  ।  स्नेह नगर (पटेल नगर) के बगीचे की बावड़ी के हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद प्रशासन और नगर निगम ने यहां बिना अनुमति बनाए जा रहे बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। कुछ समय बाद ही क्षेत्र के कई रहवासियों ने इसे लेकर विरोध शुरू कर दिया कि मंदिर को वापस बनाया जाए। जनभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह घोषणा भी कर दी कि मंदिर वापस बनाया जाएगा,.. पर अब बड़ा सवाल यह है कि मंदिर बनाएगा कौन? नगर निगम इस मामले में पीछे हट गया है। उसका कहना है कि मंदिर बनाना ही हो तो जिला प्रशासन इसके लिए पहले अनुमति दे। दरअसल, सोमवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक आपदा प्रबंधन और यातायात समस्या के समाधान को लेकर थी, लेकिन इसी में बेलेश्वर महादेव मंदिर का मुद्दा भी सामने आया। बैठक में चर्चा के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा का पालन कैसे किया जाए। निगम तो यहां मंदिर बना नहीं सकता। यदि प्रशासन अनुमति दे तो आगे कुछ होगा। इस मुद्दे पर कलेक्टर इलैया राजा टी और अन्य अधिकारी भी कुछ नहीं बोल पाए। इस तरह मुद्दे पर बिना निर्णय बात समाप्त हुई।

आपदा प्रबंधन के लिए बनाया जाएगा संयुक्त दल

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह आदि बैठक में मौजूद थे। आपदा प्रबंधन को लेकर तय हुआ कि पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन का संयुक्त दल बनाया जाएगा जो बावड़ी हादसे जैसे मामलों में समन्वय से काम करेगा। शहर के चारों ओर फायर स्टेशन बनाने के सुझाव पर आइडीए अध्यक्ष चावड़ा ने कहा कि नई आवासीय परियोजनाओं व बड़ी कालोनियों में फायर स्टेशन बनाने की जगह का प्रविधान रख रहे हैं।