ग्वालियर  ।    ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 14 जिलों से अग्निवीरों का पहला बैच फरवरी तक प्रशिक्षण के लिए रवाना हो जाएगा। इससे पहले 15 जनवरी को ग्वालियर में लिखित परीक्षा होने जा रही है। लिखित परीक्षा में वह अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण हो चुके हैं। इन सभी को प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। अग्निवीर भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए सेना के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि यह परीक्षा भारतीय सेना द्वारा ही आयोजित कराई जा रही है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर, गुना, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, पन्ना, टीकमगढ़ के युवकों के लिए अक्टूबर में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित हुई थी। पांच से 20 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली चली। इसमें करीब 52 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण हुआ। जो अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में फिट पाए गए, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हुए। ग्वालियर के मुरार केंटोनमेंट बोर्ड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा नवंबर माह में होनी थी, लेकिन दूसरे जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही थी, इसलिए परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई। परीक्षा में करीब तीन हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों को वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर पर टिक करना होगा। सेना के अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा के करीब दस दिन बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद फरवरी में अग्निवीरों का पहला बैच ग्वालियर से रवाना हो जाएगा। मुरार केंटोंनमेंट स्थित सेना भर्ती कार्यालय से चयनित अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए रवाना होगा। इसके बाद दूसरे बैच को भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

इनका कहना है

15 जनवरी को लिखित परीक्षा होने जा रही है। चौदह जिले के अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ होगी। इसी माह परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारियां कर ली गई हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कर्नल संतोष कुमार

डायरेक्टर, सेना भर्ती कार्यालय, मुरार केंटोनमेंट बोर्ड