बीजिंग। एक देश ऐसा है जहां लड़के वाले लड़की वालों को शादी के ‎लिए मोटा दहेज देते हैं। वह देश है चीन जहां अब घटती आबादी से ‎निपटने के तरीके सुझाये जा रहे हैं। चीन में सैकड़ों वर्षो से ये परंपरा चली आ रही है कि अगर शादी करनी है तो लड़के वालों को वधू मूल्य यानि ब्राइड प्राइस लड़की के माता‎पिता को देना होता है। लेकिन अब ये परंपरा भारत की दहेज परंपरा की तरह विकृत हो चुकी है। लड़की वाले वर पक्ष से शादी के लिए मोटे पैसे की डिमांड करते हैं। अब ये मूल्य लाखों-करोड़ो में जा चुका है। इसने पूरे चीन को परेशानी में डाल दिया है। आंकड़े कहते हैं ‎कि चीन की बड़ी जनसंख्या बूढ़ी हो रही है और जन्मदर बेहद ही कम है। इससे ‎निपटने के ‎लिए चीन सरकार ने परिवार नियोजन के नियमों में ढील देने की घोषणा की है।


तीन बच्चे पैदा करने की छूट 
समस्या से ‎निपटने के ‎लिए चीन सरकार ने नया फरमान जारी ‎किया है ‎जिसमें अब चीन में दंपती तीन बच्चे पैदा कर सकेंगे। इसके ‎लिए सत्तारूढ़ दल के पोलित ब्यूरो की हुई बैठक में कहा गया ‎कि चीन बुजुर्ग होती आबादी से सक्रिय रूप से निबटने के लिए प्रमुख नीतियां और उपाय लाएगा।ग्रामीण चीन में एक व्यापक लिंग असंतुलन पुरुषों को रिकॉर्ड दहेज देने के लिए प्रेरित कर रहा है जिसे ब्राइड प्राइस कहा जाता है। यह प्रथा इतनी व्यापक हो गई है कि चीनी सरकार ने पिछले हफ्ते इसमें हस्तक्षेप करने की ठान ली।