भोपाल ।    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अब मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन पुलिस बनाएगी। प्रदेश में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अनेक भाषाएं जानते हों। इनकी पर्यटन पुलिस में भर्ती की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के विभिन्न राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ बैठक की थी। बैठक में प्रधानमंत्री ने पर्यटन पुलिस बनाने की बात की थी। साथ ही एक देश, एक वर्दी पुलिस व्यवस्था करने का सुझाव दिया था। शनिवार को प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के मुख्य बिंदुओं को लेकर बताया कि आगामी सोमवार को बैठक आयोजित कर पर्यटन पुलिस, एक देश एक वर्दी और मल्टी युक्त थाने और पुलिस क्वार्टर को लेकर विचार विमर्श होगा। बैठक में मप्र को ड्रग माफिया मुक्त करने की दिशा में भी कार्ययोजना बनाई जाएगी।