भोपाल . पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से 9 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जब विधानसभा का चुनाव लड़े,और मुख्यमंत्री बने. उसके बाद इस संसदीय क्षेत्र से उनके पुत्र नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. छिंदवाड़ा जिला वास्तव में बहुत खूबसूरत और विकसित जिला है. बुधवार को चौरई की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा, कि जब देश और प्रदेश की जनता ने स्किल इंडिया का नाम नहीं सुना था. तब छिंदवाड़ा में स्किल केंद्र संचालित हो रहा था. कमलनाथ ने कहा कि वह घोषणाएं नहीं करते हैं. जो सपना देखते हैं, उसे साकार रूप देने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. आज दुनिया में सबसे विकसित और सुव्यवस्थित जिला छिंदवाड़ा है, इसका मुझे गर्व है. मैंने हमेशा काम पर विश्वास किया है. 50 साल से मैं छिंदवाड़ा के अपने परिवार के साथ हूं. हर सुख और दुख में आपके साथ रहता हूं.छिंदवाड़ा छोड़कर मैं कहीं नहीं गया, मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ है. मैं अपने परिवार के साथ हूं. आगे भी साथ में बना रहूंगा.
 चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कुछ लोग आएंगे.आपके बीच बड़ी-बड़ी घोषणा करेंगे. गुमराह करने की कोशिश करेंगे. ऐसा कई बार पहले भी कर चुके हैं.आप सब जानते हैं. आप सच्चाई का साथ देना.उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने,सस्ती बिजली देने,माता और बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर लोन देने का वादा किया था. यह सारे वादे झूठा साबित हुए. उल्लेखनीय है, कांग्रेस के कई नेता कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए हैं उसके बाद छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में एक सहानुभूति की लहर देखने को मिल रही है. मतदाताओं में कमलनाथ के प्रति  एक विश्वास है. जो हर सभा और जनसंपर्क में दिखता है. बिचौलियों के भाजपा में चले जाने से जनता में इसकी सुखद प्रतिक्रिया  है.