भोपाल ।   कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में 23 नवंबर से प्रारंभ होने जा रही। इस यात्रा के दौरान इंदौर को दहलाने संबंधी पत्र सामने आने पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कथा कि सुरक्षा का दायित्‍व सरकार का है। इस मामले में अब प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले में उन्‍होंने यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और इस पर हो रही सियासत को लेकर कमल नाथ पर निशाना भी साधा। शायद कमलनाथ जी नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी जी की यात्रा मध्यप्रदेश में हो इसीलिए बार-बार सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं।  गृहमंत्री नरोत्‍तम ने कहा कि प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार इसको लेकर प्रतिबद्ध है। कोई परिंदा भी पर मार नहीं सकता है। लेकिन सुरक्षा चूक जैसी बात आ कहां से रही हैं। इंदौर के जिस खालसा कालेज में राहुल गांधी का कार्यक्रम तय किया गया। दस दिन पहले स्थिति बिगाड़ने के लिए वहां कौन गया था। क्यों उनके जख्मों को हरा किया गया। सिख संगत में जाकर इस तरह के वातावरण का निर्माण क्यों किया। कमल नाथ ने ऐसा क्यों किया, यह भी राहुल गांधी को सोचना चाहिए। छिंदवाड़ा जाकर मंदिर और मूर्ति बनवाई, फिर टुकड़े-टुकड़े कर दिए। हर जगह जाकर वे इस तरह आवेश की स्थिति क्यों पैदा कर रहे हैं। मुझे तो लगता है कि कमल नाथ नहीं चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा हो, इसलिए बार-बार सुरक्षा की बात कर रहे हैं।

कमल नाथ जी अपने विधायकों की गिनती करते रहें

नरोत्‍तम मिश्रा ने यह भी कहा कि कमलनाथ जी को (अपने विधायकों की) गिनती करते रहना चाहिए। चिंता भी करना चाहिए। अभी तक प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के 38 विधायक विभिन्न कारणों से बागी हो चुके हैं। पिछले महीने ही 17 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। लेकिन वह चिंता न करें, हम ऐसा कुछ भी नहीं करने वाले हैं।