उज्जैन में गुम हुई 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में मिला, एसपी सहित पूरी पुलिस टीम खोजने में लगी थी
उज्जैन । कमल कालोनी में रहने वाली एक 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई। घटना मंगलवार की है। बाद में बच्ची का देर शाम शव मिला। पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है। बच्ची का शव एक नाले में बोरे में मिला है। बच्ची के लापता होने के बाद एसपी सचिन शर्मा ने मामले की छानबीन शुरू की थी। मंगलवार को थाना चिमनगंज अंतर्गत कमल कालोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की मां घर में ही काम में व्यस्त थी।