देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12.8 अरब डॉलर बढ़ा.....
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 मार्च को समाप्त सप्ताह में 12.8 अरब डॉलर बढ़कर 572.8 अरब डॉलर पहुंच गया। यह इस साल फरवरी की शुरुआत के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार का छह सप्ताह का उच्च स्तर है। इससे पिछले सप्ताह में भंडार 2.39 अरब डॉलर घटकर 560.003 अरब डॉलर के तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण योगदान रखने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) 17 मार्च वाले सप्ताह में 10.485 अरब डॉलर बढ़कर 505.348 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस दौरान देश के सोने का भंडार भी 2.187 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 44.109 अरब डॉलर पहुंच गया। स्पेशल ड्राइंग राइट्स (एसडीआर) 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.219 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पहले अक्तूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।