शाहरुख की कम्यूनिटी सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं : अनुराग कश्यप
मुंबई । कुछ समय पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप बालीवुड सुपर स्टार सलमान खान के खिलाफ कड़े बयान दिए थे और अब शाहरुख खान को लेकर भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की है। कश्यप ने शाहरुख खान के दुबई स्थित घर को लेकर कहा कि वहां का घर उनके लिए जन्नत जैसा है, जबकि भारत में उनका मकान “मन्नत” कहलाता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि शाहरुख की कम्यूनिटी सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं। अनुराग ने कहा, “यह कम्यूनिटी सिर्फ लेते हैं, देते नहीं।
शाहरुख खान के दुबई घर को जन्नत कहा जाता है और भारत में मन्नत। इसका मतलब यह है कि यहां आपकी सारी मन्नतों का जवाब मिलता है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शाहरुख लगातार अपनी डिमांड बढ़ाते रहते हैं और उनके बंगले में दो और फ्लोर बनाए जा रहे हैं। कश्यप ने सवाल उठाया कि अगर उनकी जन्नत दुबई में है, तो उन्हें भारत में क्या काम है। शाहरुख की नीयत पर भी कश्यप ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “वह फिल्मों में लाइन्स बोलते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में सामान्य लोगों के लिए कुछ नहीं करते। उनके पैलेस ऐसे हैं जहां आम लोग नहीं पहुंच सकते। हमें उनकी नेटवर्थ की चिंता क्यों करनी चाहिए?” उनके अनुसार, शाहरुख खान भले ही अच्छी तरह बातें करते हों, लेकिन उनकी नीयत पर संदेह है।
अनुराग कश्यप इससे पहले सलमान खान को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, “मेरा ओपिनियन यही है कि सलमान खान और उनका परिवार सामान्य इंसान नहीं हैं। वे प्रूवन क्रिमिनल्स हैं और बेल पर हैं। एक क्रिमिनल हमेशा क्रिमिनल होता है। मैं कई बातें जानता हूं जो लोगों के सामने नहीं आई हैं।” इन बयानों के बाद बॉलीवुड में कश्यप की टिप्पणी को लेकर बहस तेज हो गई है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद UN में बोला भारत- सीमा पार से हो रही हथियारों की तस्करी, कतई बर्दाश्त नहीं करने की…
राहुल गांधी ने दिल्ली कार धमाके को बताया दर्दनाक और चिंताजनक
दो पक्षों में खूनी संघर्ष: 6 लोग घायल, फसल कटाई को लेकर हुआ झगड़ा
ममता बनर्जी ने एसआईआर को बताया वोटबंदी.. कहा- उनका गला भी काट सकती है…
कटनी में आस्था पर चोट, 40 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा गया; बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर सामने आया चीन का बड़ा बयान
क्या बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल होंगे प्रेमानंद महाराज? सामने आया नया अपडेट
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास हुआ विस्फोट, पांच लोगों की मौत
लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! आज खाते में आएंगे 1500 रुपये, जानिए कब और कैसे मिलेगा पैसा