भोपाल । महापौर मालती राय की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक हुई। इस बैठक में बिजली खर्च में बचत के लिए नगर निगम के सभी कार्यालयों, पुस्तकालयों,पानी और सीवर प्लांट आदि पर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। 
प्रस्ताव के अनुसार 15 साल तक नगर निगम को 3.36 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलती रहेगी। उल्लेखनीय है नगर निगम को हर महीने लगभग 12 करोड़ रुपये का बिजली बिल जमा करना पड़ता है। 
नगर निगम को अभी 5 75 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलती है। पिछले दिनों बिजली का बिल जमा नहीं होने पर, बिजली कंपनी ने स्ट्रीट लाइट की बिजली काट दी थी। उसके बाद से नगर निगम अपना बिजली का बिल घटाने,सोलर प्लांट लगाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।