बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में उतनी सफलता नहीं मिली, जो अनिल कपूर को मिली है। बाद में संजय ने फिल्मों को छोड़कर प्रोडक्शन का रुख किया। अभिनय में भले ही संजय औंधे मुंह गिरे हो, लेकिन  प्रोडक्शन से उनकी किस्मत जरूर चमक गई है। अब हाल ही में, संजय ने फिल्म ब्लडी डैडी में अपने किरदार के बारे में बताया है।

संजय ने फिल्म में अपने किरदार और अपने लुक्स पर बात करते हुए कहा, ‘फिल्म ब्लडी डैडी में मेरा किरदार नेगेटिव रोल में था। मैं भले ही विलेन का रोल प्ले कर रहा था, लेकिन मैं इस बात को जरूर जानता हूं कि मेरे किरदार को देखकर ऑडियंस के चेहरे पर स्माइल आ जाती होगी। मैं ऐसा इस लिए नहीं कर रहा हूं कि फिल्म में कुछ कॉमेडी है या मेरे डायलॉग्स मजेदार है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि फिल्म के कुछ ऐसे सीन्स है, जिसमें मेरा किरदार बिल्कुल फिट बैठता है।’

संजय ने आगे कहा, ‘फिल्म ब्लडी डैडी में मेरा किरदार बिल्कुल अलग था। मैंने इससे पहले कभी इस तरह के विलेन का रोल नहीं प्ले किया था। यह विलेन बेहद कूल है और मुझे ऐसा लगता है कि जब मेरा लुक किसी किरदार में फिट बैठता है तो आधी फिल्म मेरे नजरिए से हिट हो जाती है। फिल्म में मेरे डायलॉग्स भले ही अलग हैं, लेकिन ऑडियंस को मेरा लुक ही आकर्षित करने में कामयाब हुआ होगा।’

फिल्म ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए संजय ने कहा, ‘शाहिद के साथ मैंने इससे पहले फिल्म शानदार में काम किया था। छह-सात साल बाद उनके साथ दोबारा काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है। शाहिद बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं। ऐसा कम ही लोगों के साथ होता है उम्र बढ़ने के साथ वह और डैशिंग लगने लगते हैं और शाहिद उन्हीं में से एक हैं।’