दहेज लोभी पति के खिलाफ पंजाबी समाज हुआ एकजुट
बिलासपुर । दयालबंद बिलासपुर निवासी स.सुरेंद्र सिंह आजमानी की पुत्री जसप्रीत कौर की शादी शंकर नगर रायपुर निवासी प्रितपाल सिंह चावला के पुत्र ( गोल्ड जिम मरीनड्राइव के पास) के संचालक मनमीत सिंह चावला से पिछले साल हुई थी,शादी के तुरंत बाद से ही लड़के वाले जसप्रीत कौर को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया साथ ही कम दहेज लायी हो कहकर हर समय ताने देने लगे , जिससे तंग आकर जसप्रीत ने यह बात अपने माता पिता को बतायी , पिता सुरेंद्र सिंह ने खुद रायपुर जाकर इस बात को सुलझाने के अनेकों प्रयास किये लेकिन लड़के वालों का रवैया दिन पर दिन और खराब होता गया , मारपीट करना ,दहेज की मांग करना, जान से मारने की धमकी देना बढ़ता गया ,अंत मे बिटिया अपने जान के खतरे को देखते हुए, रायपुर से बिलासपुर आ गयी। बाद में 27 अक्टूबर को बिलासपुर महिला थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर लड़केवालों के खिलाफ धारा 498 ्र ,506 ,34 कायम किया गया , किंतु आज तक लड़के की गिरफ्तारी नही हुई जिससे लड़की वालों में काफी आक्रोश है। आज ज्ञापन देने बिलासपुर पंजाबी समाज व महिला मंडल के प्रतिनिधित्व में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर जी को ज्ञापन सौपा जिसमे यह मांग की गई कि इस मामले को वो स्वयं अपने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही कर जल्द से जल्द गुनाहगारो की गिरफ्तारी करे* *आज ज्ञापन देने सुरेंद्र सिंह आजमानी ( लड़की के पिता ) , बिलासपुर पंजाबी समाज के अध्यक्ष जसपाल सेठी , सचिव चंद्रप्रकाश छाबड़ा, संजय सलूजा, बलजीत सिंह खनूजा , मंजीत सिंह अरोरा ,अमोलक सिंह टुटेजा , जसपाल आजमानी , असितपाल जुनेजा , कैप्टन गम्भीर , अमन होरा , प्रितपाल सिंह गंभीर , सुरेंद्र छाबड़ा , जसपाल छाबड़ा , हरजिंदर मक्कड़ , जगजीत सिंह आजमानी , राम मक्कड़ , गगन होरा , नवनीत सिंह , सतविंदर सिंह गोल्डी व अन्य उपस्थित रहे तथा पंजाबी समाज की महिलाये भी शामिल रहे