भोपाल : प्रदेश में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, मानसिक अस्वस्थता और किडनी संबंधी नॉन कम्यूनिकेबिल बीमारियों के उपचार और रोकथाम के बारे में विशेषज्ञों द्वारा रणनीति तैयार की गई है। शुक्रवार को मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में रणनीति का प्रेजेन्टेशन दिया गया।

नीति आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राज्यों के मुख्य सचिव की राष्ट्र स्तरीय कॉन्फ्रेंस में राज्य में नॉन कम्यूनिकेबिल बीमारियों के उपचार और रोकथाम के संबंध में किये गये कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाना है। इसके दृष्टिगत प्रदेश में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, मेन्टल हेल्थ और डायलिसिस की राज्य स्तरीय विशेषज्ञ समिति का समूहवार गठन किया गया था। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने पृथक-पृथक समूह ने बीमारी की पहचान, उपचार और रोकथाम के लिये शॉर्ट और लांग टर्म कार्य-योजना पर चर्चा की। एमडी एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास, एम्स भोपाल, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल और सहयोगी संस्थाओं के विशेषज्ञ चर्चा में शामिल रहे।