ग्वालियर, क्राईम ब्रांच ने थाना घाटीगांव व मोहना पुलिस के साथ मिलकर  मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने के कारोबार का किया पर्दाफाष कर  मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने के कारोवार में संलिप्त चार आरोपियों को  गिरफ्तार है। दोनों स्थानों से पुलिस टीम द्वारा लगभग 1528 लीटर पेट्रोल व 660 लीटर डीजल एवं 15 लीटर केरोसिन को  जप्त किया है।  
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  अमित सांघी, के निर्देष पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.10.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि घाटीगांव अनुभाग के थाना घाटीगांव व मोहना में कुछ लोगों द्वारा मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने का करोबार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध)  राजेष डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर अवैध कारोबार करने वालों की जानकारी एकत्रित कर पकड़े हेतु निर्देषित किया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु भेजा गया। 
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेष मीणा,भापुसे के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता के द्वारा क्राईम ब्रांच की दो टीमों को मुखबिर की बताई सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान थाना मोहना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दौरार के पास न्यू यूपी उत्तराखण्ड ढ़ाबा षिवहरे आरटीसी की तलाषी लेने पर 07 ड्रम पेट्रोल से भरे हुए मिले जिसमें लगभग 1500 लीटर पेट्रोल एवं आधा ड्रम डीजल जो कि लगभग 150 लीटर मिला, जिसे जप्त किया गया। इसी क्रम में क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम द्वारा थाना घाटीगांव क्षेत्रान्तर्गत वर्मा होटल रेहट में तलाषी लेने पर 08 ड्रम में लगभग 510 लीटर डीजल एवं 02 केन में 28 लीटर पेट्रोल व 15 लीटर केरोसिन मिला जिसे जप्त किया गया। उक्त कारोबार में संलिप्त दोनों स्थानों के मालिक सहित दो अन्य को हिरासत में लिया जाकर अवैध कारोबार के संबंध पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह ढ़ाबे पर रूकने वाले ट्रक व टेंकरों से सस्ती दर पर पेट्रोल-डीजल खरीदकर उसमें मिलावट कर उसकी मात्रा को बढ़ाते थे। उसके बाद मिलावटी पेट्रोल-डीजल को किसानों को बाजार दाम से 10-15 रूपये कम कीमत पर बैच देते थे। थाना घाटीगांव व मोहना पुलिस द्वारा पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिये गये हैं। 
जप्त मषरूकाः थाना मोहना क्षेत्र से- 07 ड्रम पेट्रोल लगभग 1500 लीटर पेट्रोल एवं आधा ड्रम डीजल लगभग 150 लीटर थाना घाटीगांव क्षेत्र से- 08 ड्रम में लगभग 510 लीटर डीजल एवं 02 केन में 28 लीटर पेट्रोल व 15 लीटर केरोसिन जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना क्राईम ब्रांच टीम- उप निरीक्षक राहुल अहिरवार, सउनि दिनेष तोमर, प्र.आर. अनिल गुप्ता, आरक्षक राहुल सिंह यादव, देवव्रत सिंह, सोनू परिहार, रणवीर शर्मा, जितेन्द्र तुरेले थाना मोहना- निरीक्षक के.पी.यादव, सउनि बीके दीक्षित, बृजपाल सिंह तोमर, देवी शर्मा, आरक्षक अमित, रोहित थाना घाटीगांव- उनि शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि लालाराम अहिरवार, आरक्षक राकेष शर्मा, लोकेष जाट, भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।