वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले 2014, 2019 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद वह वाराणसी से ही सांसद चुनकर देश के प्रधानमंत्री बने थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मई के दूसरे सप्ताह 12 से 14 मई के बीच में नामांकन कर सकते हैं। वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव है। इस चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। 7 मई से 14 मई के बीच में नामांकन दाखिल होगा। चुनाव आयोग की तरफ से 15 मई को नामांकन की जांच और 17 मई तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार इस बार भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से 10 लाख से अधिक रिकार्ड मतों से जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कुछ ही घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए अति आत्मविश्वास से बचते हुए रिकॉर्ड मतों से प्रधानमंत्री मोदी को जीत दिलाने के लिए आवाहन किया है। सूत्र बताते हैं कि 12-14 मई के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा नामांकन के दौरान संभावित मेगा रोड शो की भी तैयारी है।