तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत जारी है। बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में शनिवार को कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। देश में 11 वां महीना है, जब देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
कच्चे तेल के दामों में निचले स्तरों से हल्की बढ़त देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड का भाव 81.66 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 77.87 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले दिनों कच्चे तेल में ऊपरी स्तर 85 डॉलर प्रति बैरल से गिरावट देखने को मिली थी।
ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS से आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस करें।