बॉक्स ऑफिस पर नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' ने की शानदार कमाई
साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की मच अवेटेड फिल्म 'हाय नन्ना' 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिल्वर स्क्रीन पर नानी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री छा गई है.
'हाय नन्ना' ने पहले दिन कर ली इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी शानदार हो रही है. इस बीच इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी भी सामने आ गई है. नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' ने पहले दिन 4.9 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है.
बेहद इमोशनल है फिल्म की कहानी
'हाय नन्ना' एक पिता और उसकी 6 साल की बेटी की भावुक कहानी है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू करते हुए बताया कि ये फिल्म आंखें नम कर देती है. इसमें फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर के अलावा श्रुति हासन ने लीड किरदार निभाया है. लोग इस फिल्म जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक इमोशनल जर्नी पर लेकर जाती है जिसे पर्दे पर बड़ी खूबसूरती के साथ उतारा गया है. फिल्म का म्यूजिक हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है.
बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म
नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' का निर्देशन शौरयुव ने किया है. ये मूवी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. इसके डिजिटल राइट्स भी बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल 2024 की जनवरी के तीसरे हफ्ते में 'हाय नन्ना' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी.