हरलीन को आउट करने के बाद किया भड़काऊ इशारा, म्लाबा पर गिरी गाज़
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा को भारत के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए शनिवार को यहां फटकार लगाई गई और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को यहां भारत को तीन विकेट से हराया था।
आईसीसी ने दी म्लाबा को सजा
आईसीसी की मीडिया में कहा गया है, ‘म्लाबा को खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है।’ यह घटना भारत की पारी के 17वें ओवर में घटी जब म्लाबा ने हरलीन देओल को आउट करने के बाद बल्लेबाज को पवेलियन लौटने का इशारा किया था।
आईसीसी ने कहा, ‘म्लाबा को फटकार लगाई गई और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।’ म्लाबा की गेंद ने देओल के बल्ले को छकाया और स्टंप्स से जा लगी।
सेंड ऑफ देना पड़ गया भारी
इसके बाद म्लाबा ने देओल को आउट होने पर 'सेंड-ऑफ' दिया जो कि आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 के तहत आता है। यह अनुच्छेद किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद ऐसी भाषा क्रियाओं या हाव-भाव का प्रयोग करने से रोकता है जिससे बल्लेबाज अपमानित महसूस करे या आक्रामक प्रतिक्रिया दे। ऑन-फील्ड अंपायरों जैकलिन विलियम्स, किम कॉटन, कैंडिस ले बॉर्डे और सू रेडफर्न ने यह चार्ज लगाया था।

राहुल गांधी ने दिल्ली कार धमाके को बताया दर्दनाक और चिंताजनक
दो पक्षों में खूनी संघर्ष: 6 लोग घायल, फसल कटाई को लेकर हुआ झगड़ा
ममता बनर्जी ने एसआईआर को बताया वोटबंदी.. कहा- उनका गला भी काट सकती है…
कटनी में आस्था पर चोट, 40 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा गया; बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर सामने आया चीन का बड़ा बयान
क्या बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल होंगे प्रेमानंद महाराज? सामने आया नया अपडेट
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास हुआ विस्फोट, पांच लोगों की मौत
लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! आज खाते में आएंगे 1500 रुपये, जानिए कब और कैसे मिलेगा पैसा