गुना ।  चांचौड़ा थानाक्षेत्र में 10वीं कक्षा की एक छात्रा को अगवा करने का मामला सामने आया है। छात्रा घर से शुक्रवार सुबह स्‍कूल जाने के लिए निकली थी। जब शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। रात में बच्‍ची एक सूने मकान में बेसुध अवस्‍था में मिली। इससे परिजनों के साथ साथ आसपास के लोग भी आक्रोशित हो गए और बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराधियों के बुलंद हौसलों के खिलाफ उन्‍होंने शनिवार को चाचौड़ा थाने का घेराव कर दिया। साथ ही शनिवार को बाजार भी बंद रखा। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में पढ़ती है, जो शुक्रवार सुबह 10 बजे स्कूल गई थी। लेकिन जब बच्ची देर तक घर नहीं पहुंची, तो स्कूल में पता किया गया। इस दौरान मालूम चला कि आज तो कक्षाएं लगी ही नहीं, क्योंकि बच्चे न आने से छुट्टी कर दी गई थी। इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू की गई, तो रात करीब आठ बजे बच्ची एक सूने मकान में बेहोशी की हालत में मिली। इस कमरे की बाहर से कुंदी भी बंद थी। इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रात में ही बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल बच्ची का उपचार जारी है। वहीं पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है। छात्रा जिस हालत में मिली, उससे परिजनों ने उसके साथ दुष्‍कृत्‍य की आशंका भी जताई है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्‍टि नहीं हुई है। पुलिस ने अपहरण और पोक्‍सो एक्‍ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।