IPL 2022 मेगा ऑक्‍शन का आयोजन अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इन विदेशी खिजलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो अपने देश के एकमात्र क्रिकेटर है, जिन्होंने आईपीएल नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें एक नाम भूटान के ऑलआउंडर मिक्‍यो दोर्जी का भी हैं। 22 साल के दोर्जी ने 2018 में मलेशिया के खिलाफ डेब्यू किया था। वह पिछले साल नेपाल की एवरेस्‍ट प्रीमियर लीग में भी खेले थे, विदेशी लीग में खेलने वाले भूटान के पहले क्रिकेटर बने थे। न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में दोर्जी ने बताया कि उनका सपना अब आईपीएल में खेलने का है। वह 2018 और 2019 में चेन्‍नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन भी गए थे, जहां एक होटल में उनकी मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी से हुई थी। मिक्‍यो दोर्जी की कुछ साल पहले एक होटल में धोनी से मुलाकात हुई थी, जहां पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें खास सलाह दी थी। धोनी ने भूटानी क्रिकेटर को सलाह देते हुए कहा था कि कड़ी मेहनत करो, चाहे उन्‍हें जो भी परिणाम मिले।