बुरहानपुर  ।    आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स (एआइसीएम) का 52वां दो दिवसीय सालाना सम्मेलन आज से बुरहानपुर में शुरू हो गया है। इसमें 15 राज्यों के 32 महापौर व अन्य अधिकारी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन आज सोमवार को बहादरपुर मार्ग स्थित निजी होटल में उद्घाटन सत्र हुआ। दोपहर भोज के बाद संगठन की सालाना बैठक होगी। दो बैठकों के बाद सभी महापौर शाम राजघाट पहुंचेंगे और ताप्ती नदी का पूजन करेंगे।

आगरा के महापौर कर रहे अध्यक्षता

जिन राज्यों से महापौर बैठक में शामिल हो रहे हैं, उनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, जम्मू, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य शामिल हैं। दोनों बैठकों का नेतृत्व एआइसीएम के कार्यकारी अध्यक्ष और आगरा के महापौर नवीन जैन कर रहे हैं।

बुरहानपुर महापौर ने की तैयारी

बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल और निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने दो दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तय की है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में महापौर के अधिकारों, समस्याओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। दूसरे राज्यों के महापौर उनके यहां की मौजूदा व्यवस्था से भी अवगत कराएंगे।