भोपाल ।   पिछले महीनों में चयनित छह हजार पुलिस आरक्षकों को समारोहपूर्वक ज्वाइन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में एक लाख पदों पर भर्ती की समीक्षा करते हुए यह संकेत दिए हैं। उन्हें इसीदिन नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। चौहान ने कहा कि सरकारी हो या निजी क्षेत्र, युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार मिले, ये बहुत जरूरी है। सेवाओं में आने से युवाओं में स्वाभाविक रूप से उत्साह का संचार होता है। पर्याप्त अमले से विभागों और संस्थानों की कार्यप्रणाली भी सहज एवं आसान होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर माह रोजगार दिवस के आयोजन से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहा है। स्थानीय युवाओं को औद्योगिक संस्थान महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए दृढ़ संकल्पित है। अभियान चलाकर इसकी पूर्ति की जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग अन्य विभागों के अलावा सार्वजनिक उपक्रमों में भी पदों की पूर्ति के लिए कार्यवाही कर रहा है। प्रदेश में स्व रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भी बैठक में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिमाह तीन लाख लोगों को रोजगार अवसरों से जोड़ने में सफलता मिली है। नया निवेश आने की चाल भी बढ़ी है। यह पहली बार हुआ है कि मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र में इतने अधिक पद भरे जा रहे हैं। प्रदेश में कई बड़े उद्योग आ रहे हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशक भी आ रहे हैं। अगस्त 2023 तक भरे जाएंगे एक लाख 12 हजार पद बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त से श्ाुरू रिक्त पदों की पूर्ति का अभियान 12 माह चलेगा। प्रदेश में एक लाख 12 हजार 724 सरकारी रिक्त पदों को भरा जा रहा है। नवंबर में तेजी से काम हुआ है। 15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 36 हजार 235, नवंबर में अब तक तीन हजार 926 और माह अंत तक करीब 19 हजार पदों के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आठ विभागों में 1595 नियुक्तियां पिछले तीन माह में कर दी गई हैं। इनमें जनजातीय कार्य में 722 और स्वास्थ्य में 852 नियुक्तियां की गई हैं। स्कूल शिक्षा में 15 हजार 196 और जनजातीय कार्य में शिक्षकों के 15 हजार 618 पद निकाले गए हैं।

प्रदेश में श्रेणीवार रिक्त पद

श्रेणी -- रिक्त पद

प्रथम -- 1271

द्वितीय -- 20728

तृतीय -- 82879

चतुर्थ -- 9091