बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने 2012 में अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से तहलका मचा दिया था। पहली ही फिल्म ने आयुष्मान खुराना को स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद आयुष्मान ने अपने 12 साल के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। कल आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ अपनी 16वीं सालगिरह मनाई। सालगिरह के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा पर खूब प्यार लुटाया। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आयुष्मान का प्यार शोहरत की चमक में अंधा हो गया था और वो ताहिरा से छुटकारा पाना चाहते थे। लेकिन बाद में दोनों के प्यार ने झगड़ों का रास्ता खत्म कर दिया और वो एक हो गए। ताहिरा ने आयुष्मान खुराना का उनके संघर्ष के दिनों में साथ दिया। बाद में जब ताहिरा को कैंसर हुआ तो आयुष्मान खुराना भी उनके साथ खड़े रहे और उन्हें मौत के मुंह से वापस लेकर आए।

शोहरत की चमक में खोए रहे आयुष्मान खुराना

कल आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ताहिरा ने लिखा, 'यह एक शानदार सफर रहा है। गणेश पोर्ट्रेट्स (शादी का फोटोशूट करने वाली कंपनी) से लेकर लाल फूलों और शानदार पोज तक, यह एक लंबा सफर रहा है। सालगिरह मुबारक।' इस पोस्ट में आयुष्मान और ताहिरा के बीच काफी प्यार देखने को मिला। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आयुष्मान का यह प्यार शोहरत की चमक में फीका पड़ गया था। इस बात का खुलासा खुद आयुष्मान ने किया। मैशेबल महफिल को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान कहते हैं, 'रोडीज जीतने के बाद मैं पूरे चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा मशहूर हो गया था। मुझे अटेंशन मिल रही थी और लड़कियां भी। इस चीज ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था। इसके बाद मैंने ताहिरा से 6 महीने तक दूरी बना ली। क्योंकि मैं जिंदगी जीना चाहता था। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं यह सब नहीं कर पाऊंगा और मैं वापस उसके पास चला गया।' ताहिरा कश्यप कैंसर से जंग जीत चुकी हैं

आयुष्मान खुराना ने साल 2004 में टीवी शो रोडीज जीता था। इसी दौरान उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। आयुष्मान और ताहिरा कॉलेज के दिनों से दोस्त थे और दोस्ती प्यार में बदल गई। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आयुष्मान और ताहिरा ने 2008 में शादी कर ली। इसके बाद 2012 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। 2012 में ही आयुष्मान खुराना की फिल्म रिलीज हुई और वे स्टार बन गए। इस दौरान भी दोनों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन अंत में प्यार की जीत हुई। दोनों 2 बच्चों के माता-पिता भी हैं। 2019 में ताहिरा को अचानक कैंसर हो गया। इस दौरान आयुष्मान ने उनका साथ दिया और उनका इलाज करवाया।