भोपाल ।  विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे पाला बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भाजपा के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने दलबदल किया। कुछ और नेताओं व विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने और जल्द ही सदस्यता लेने के दावे पर सोमवार को जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ से प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती, कोई आए-जाए, उससे फर्क नहीं पड़ता है। मैं वजन उनका मानता हूं जो लोगों के नजदीक हैं। इस बयान को भाजपा ने विधायकों का अपमान बताया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ये कमल नाथ जी का घमंड है, जो विधायकों को कुछ नहीं समझते हैं। भाजपा के कुछ और नेताओं के जल्द ही दलबदल की संभावना को लेकर मीडिया से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझसे कहा जाता है कि विधायक सदस्यता लेने वाले हैं तो मैं कहता हूं कि मैैं इनका क्या करूंगा। विधायकों की कोई कीमत नहीं होती है, जो जमीन व लोगों के नजदीक है, उनका वजन है।


उन्‍होंने कहा कि हर जिले में भाजपा के लोग हमारे संपर्क में है पर हमारा फोकस जमीन और लोगों से जुड़े जनाधार वाले नेताओं पर है। आज भी भाजपा के कई नेता मुझसे मिलने आए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कमल नाथ जी यह भूल गए हैं कि भारत के लोकतंत्र में यदि कोई ताकत है तो वह चुना हुआ सरपंच, पंच, विधायक या सांसद है। यह घमंड है जो आप विधायक को कुछ नहीं समझते हैं। भाजपा नेताओं के कांग्रेस के शामिल होने के दावे पर उन्होंने कहा कि कमल नाथ जी को सपना आया होगा पर यह भारतीय जनता पार्टी है, जो व्यक्तियों या परिवारों के नाम पर चलने वाला दल नहीं है। यह विचार पर आधारित दल है और कार्यकर्ता उसके लिए काम करता है। आप भाजपा की चिंता मत कीजिए।