कमलनाथ ने नारी सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाई
भोपाल | मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल वोटरों को साधने में जुटे हुए है। शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की काट में कांग्रेस नारी सम्मान योजना लेकर आई है। इस योजना के रथ को पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में हरी झंडी दिखाई। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को भोपाल में नारी सम्मान रथ को हरी झंडी दिखाई। यह रथ नारी सम्मान योजना का प्रचार करेंगे। योजना में 500 रुपये में गैस सिलेंडर और रुपये 1500 प्रतिमाह महिलाओं को दिए जाने का वादा कांग्रेस सरकार बनने पर कर रही है। बता दें कांग्रेस ने 9 मई को नारी सम्मान योजना लांच की है। इसमें कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को फायदा देने का वादा कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 30 लाख के करीब महिलाओं ने फॉर्म भरें है। अब आपत्तियों के बाद योजना की पात्र महिलाओं की सूची को तैयार किया जा रहा है। इसके तहत शिवराज सरकार जनू माह से महिलाओं को एक हजार रुपए देंगी।