मुंबई । देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गई है। इंडिगो का शेयर बुधवार को साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 3795 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जिससे इसका मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपये का हो गया। इस स्टॉक में जबरदस्त एक्शन है और यह ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। 
मालूम हो कि दिसंबर 2023 में इंडिगो ने यूनाइटेड एयरलाइन को पीछे छोड़ दुनिया की छठी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी थी। जानकारी के मुताबिक, मार्केट कैप के लिहाज से डेल्टा एयर और रयानएयर होल्डिंग्स इससे बड़ी एयरलाइन कंपनियां है, जिनका मार्केट कैप 30 बिलियन डॉलर और 26 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। इंडिगो के शेयर ने 10 अप्रैल को 3812 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया।एक हफ्ते में इस शेयर ने करीब 9 फीसदी, दो हफ्ते में 7 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, छह महीने में 51 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी, दो साल में 90 फीसदी और तीन साल में 130 फीसदी का रिटर्न दिया है।