भारत अगले साल 13 से 29 जनवरी तक पुरुष विश्व कप की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रतियोगिता से पहले भारत भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में दुनिया की आठवें नंबर की टीम स्पेन की मेजबानी करेगा। भारत और स्पेन की दो मैच होंगे, ये दोनों मुकाबले आगामी एफआईएच प्रो लीग 2022-23 का हिस्सा हैं। पहला मैच 30 अक्टूबर और दूसरा मैच छह नवंबर को खेला जाएगा।भारत को अगले साल होने वाले विश्व कप में मुश्किल पूल डी में रखा गया है और श्रीजेश को शुरुआती चरण में अपने विरोधियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है। भारत ने इस साल के बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला और वेल्स को 4-1 से हराया।