आईपीएल 2022 को लेकर फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश में कोरोना के मामले में हो रही लगातार कमी के बाद आईपीएल 2022 के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकती है। बीसीसीआई ने पहले ही इस बात के संकेत दिए हैं कि लीग के 15वें सीजन के मैचों का आयोजन महाराष्ट्र में किया जाएगा। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए आईपीएल मैचों के दौरान 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जा सकती है। महाराष्ट्र के 3 स्टेडियमों- वानखेड़े, ब्रेबोर्न और नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम को आईपीएल 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो पुणे को भी एक वेन्यू के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।'महाराष्ट्र और पुणे में कोरोना के केस कम हो रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में है। ऐसे में जबकि इस समय पॉजिटिव केसों की संख्या ज्यादा नहीं है तो राज्य सरकार इस साल होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करने की अनुमति दे सकती है।