भोपाल । राजधानी भोपाल में अगले दो दिन गर्मी का असर और रहेगा। इससे पहले पिछले दो दिन से दिन का टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 34 डिग्री के पार है, जबकि रात में भी पारा 18 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दीपावली के बाद मौसम में बदलाव होगा और रात में हल्की ठंड बढऩे लगेगी। इधर, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से शुक्रवार देर रात ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी और छतरपुर में हल्की बारिश हुई।
गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिन का टेम्प्रेचर 34.2 डिग्री रहा। इससे भोपाल में गर्मी और उमस का असर रहा। वहीं रात में पारा 18 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि दिन में तापमान बढऩे की वजह उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप) का एक्टिव होना है। इस वजह से ही मध्यप्रदेश में ठंडी हवाएं नहीं आ पा रही है और पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है। हालांकि, 12 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव होगा। विस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। नवंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड का असर तेज हो सकता है।