रायसेन !    जिला मुख्यालय रायसेन से 11 किमी दूर रतनपुर-चिकलोद मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे एक वाहन में गुरुवार दोपहर में अचानक आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक यह वाहन जलकर खाक हो चुका था। कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि दोपहर ढाई बजे उन्हें ग्रेडर मशीन में आग लगने की सूचना मिली। तुरन्त ही थाना परिसर से फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर ग्रेडर मशीन में लगी आग को बुझा दिया है। सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की सूचना पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेज गर्मी की वजह से ग्रेडर मशीन से आयल रिसाव व इलेक्ट्रिक स्पॉर्किग के कारण आग लगी है। गौरतलब है कि रतनपुर से चिकलोद तक 17 किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले एक वर्ष से दो लेन सड़क निर्माण के दौरान पहली बार ऐसा हादसा हुआ है। लगभग 27 करोड़ की लागत से यह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जहां तक आग लगने की वारदात की बात करें तो आए दिन नरवाई में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। नरवाई जलाने के कारण खेतों से उड़ने वाली चिंगारी से भी गेहूं की फसलों में आग लगने की वारदातें हो रही हैं।