बारिश और ओले ने खराब की अदरक की फसल
भोपाल । बेमौसम बारिश और ओलों के कारण अदरक की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बाजार में अदरक की आवक बहुत कम हो गई है। महाराष्ट्र और रतलाम से अदरक की सप्लाई हो रही है। भोपाल की मंडी में अदरक की मांग 70 से 80 टन की है। लेकिन बाजार में केवल 30 से 40 टन अदरक आ रहा है। गर्मी ज्यादा पड़ने से भी अदरक की फसल को नुकसान हुआ है।
अदरक के भाव भोपाल मंडी में बड़ी तेजी के साथ बढ़े हैं। 200 से लेकर 225 रूपये प्रति किलो तक अदरक बिक रहा है। फल अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जायसवाल के अनुसार इस बार अदरक की फसल को कंदगलन की बीमारी से काफी नुकसान हुआ है। अदरक के पत्ते पीले पड़ गए थे। जिसके कारण उत्पादन में असर पड़ा है।