रीवा ।    सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 में मोहनिया घाटी में 1004 करोड़ रुपये की लागत से 2.82 किलोमीटर लम्बाई की टनल बनाई गई है। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इसका लोकार्पण केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करने जा रहे हैं। लोकार्पण समारोह मोहनिया टनल के समीप होने जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री 2443.89 करोड़ रुपये की लागत की सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इनकी कुल लंबाई 204.81 किलोमीटर है। समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बी.के. सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य मंत्री तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, ग्रामीण विकास एवं पिछड़ावर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल तथा राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग सुरेश धाकड़ मौजूद रहेंगे।