भोपाल । राजधानी में आज धनतेरस के दूसरे दिन व्यवसायियों द्वारा 200 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुबह से ग्राहकों की भीड़ देखने को बाजारों में मिल रही है। विशेष रूप से बर्तन, सराफा, आटोमोबाइल सेक्टर जमकर कारोबार होगा। ऐसे समय में जब त्योहार दो दिन मना रहे हैं तो धनतेरस के दूसरे दिन भी हर सेक्टर का बाजार चहकने को तैयार है, तब महामुहूर्त का बनना चार चांद लगाने वाला है। उसी लिहाज से बाजार रविवार को भी चमकने को तैयार हैं। धनतेरस पर राजधानी के बाजारों में उल्लास बरस रहा है। इस बार दुर्लभ संयोग में धनतेरस दो दिन मनाई जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक राजधानी में सराफा, बर्तन, वस्त्र, आटोमोबाइल समेत विभिन्न सेक्टर के बाजारों में कुल मिलाकर पहले दिन 350 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ ग्राहकों के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां हर सेक्टर में की गई हैं। ऐसा संयोग बहुत कम होने से एक दिन पहले से दुकानों पर तोरण से सजे स्वागत द्वार ग्राहकों का अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं। ग्राहकों में भी पहले से दोगुना उत्साह है, इसलिए बाजारों में दूसरे दिन भी धनवर्षा होगी। बर्तन, सराफा, आटोमोबाइल सेक्टर में बूम रहेगी। सुबह से देर रात तक महंगे और बड़े साइज के आइटम खरीदारी के लिए रविवार को रौनक रहेगी। राजधानी के ज्योतिषाचार्य के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का साथ होना धनतेरस पर विशेष है। वहीं दोनों दिन शाम के समय प्रदोष व्यापिनी का संयोग विशेष फलदायी है, जो कभी-कभार ही बनता है। धनतेरस पर भंगराज योग भी बन रहा है। यानी कि शनिवार को शाम 4:19 मिनट होते ही त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हुई जिसे धनतेरस के रूप में मनाने की मान्यताएं हैं। खास यह है कि लगातार दूसरे दिन रविवार को शाम तक यह तिथि रहेगी। इसलिए मनचाहे समय में 24 घंटे के दुर्लभ संयोग में अपने बजट के अनुसार की गई खरीदारी अक्षय फलदायी, समृद्धि कारक का संकेत है, क्योंकि ग्रह और गोचर का अनुकूल होना बहुत ही संयोग माना गया है। कारोबारी भी दो दिन की धनतेरस को लेकर काफी उत्साहित है।