भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को है और इसी दिन गैस त्रासदी दिवस भी होता है| ऐसे में राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने भोपाल गैस त्रासदी दिवस, 3 दिसंबर को शोक और दुख का दिन होने के कारण मतगणना के बाद किसी  भी तरह का जश्न या विजय जुलूस नहीं निकालने की अपील सभी राजनीतिक दलों से की है। राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया और शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा है कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव की मतगणना होगी तथा शाम तक चुनाव परिणाम घोषित होंगे। दूसरी तरफ यह दिवस भोपाल की जनता के लिए दुख और शोक का दिन भी है। भोपाल के गैस पीड़ित अभी भी न्याय और मुआवजे की लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं। विगत तीन दशक से भोपाल में 3 दिसंबर के दिन शोक का दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन किसी भी तरह का विजय जुलूस या जश्न मनाया जाना अनुचित और अमानवीय है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों से मंच ने अपील की है कि वे 3 दिसंबर के दिन किसी भी तरह से विजय का जश्न नहीं मनाएं और  भोपाल के गैस पीड़ितों के संघर्ष तथा आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।