इंदौर ।    इंदौर से औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के बीच बनने वाले इकोनामिक कारिडोर पर एयरोसिटी बनने की संभावना है। इसे देखते हुए सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और कहा है कि इंदौर एयरपोर्ट से पीथमपुर के बीच इकोनामिक कारिडोर पर एयरोसिटी बनाई जानी चाहिए। इससे इस क्षेत्र में बेहतर विकास हो सकेगा।इंदौर और पीथमपुर में निवेश करने की इच्छुक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भी इससे आकर्षित होंगी। उन्हें इंदौर आने पर एयरपोर्ट से शहर को लांघकर दूसरे हिस्से में विजय नगर, बायपास रोड पर नहीं जाना पड़ेगा, जहां बड़े होटल हैं। एयरपोर्ट के पास ही यह सुविधाएं हो जाएंगी तो बाहर से आने वाले निवेशकों और उद्योगपतियाें का समय भी बचेगा। दरअसल, देश-दुनिया में बड़े एयरपोर्ट के पास एक ही जगह पर कई होटल, कांफ्रेंस सेंटर आदि बनाए जाते हैं ताकि कारोबार की दृष्टि से आने वाले लोगों को शहर में जाने की जरूरत ना पड़े। साथ ही वे अपने रुकने एवं व्यवसाय संबंधी काम एयरपोर्ट के आसपास से ही कर सकें, इसे ही सामान्य तौर पर एयरोसिटी कहा जाता है। सांसद लालवानी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बढ़ते हुए इंदौर का जिक्र किया है।

साथ ही लिखा है कि दिल्ली, बंगलुरु जैसे बड़े मेट्रोपोलिटन शहरों में व्यापार-व्यवसाय के लिए पहुंचने वाले लोग एयरोसिटी में ही रुकते हैं। वहीं पर उनकी बिजनेस मीटिंग, कांफ्रेंस आदि होती है जिससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होता है। एयरपोर्ट के पास ही सारी सुविधाएं होने से यात्रियों का भी समय बचता है। इंदौर एयरपोर्ट से पीथमपुर जाने वाले और फिर इंदौर में ही कुछ दिन बिताने वाले उद्योगपतियाें व निवेशकों को भी एयरपोर्ट के पास ही ठहरने की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तो उन्हें शहर के अंदर या विपरीत हिस्से में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सांसद ने बताया कि एयरोसिटी के होने से शहर में कमर्शियल गतिविधियां भी तेज़ी से बढ़ती हैं और लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। इंदौर बेहद तेजी से बढ़ता हुआ शहर है और एयरोसिटी बनने से यहां विकास की गति तेज होगी। इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।