चिप बनाने को मिल सकता है 10 अरब डॉलर का प्रोत्साहन....
देश में सेमीकंडक्टर (चिप) निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार बड़ा फैसला कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इस उद्योग को प्रोत्साहन और सहायता के लिए 10 अरब डॉलर की योजना के लिए फिर से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदन जमा करने के लिए पिछले 45 दिनों की सीमा को खत्म करते हुए इसे लंबे समय तक खुला रखा जा सकता है। ऐसे में सरकार तब तक आवेदन स्वीकार करने के लिए तैयार है, जब तक इसका 10 अरब डॉलर का बजट खत्म नहीं हो जाता।
आवेदनों के लिए पहले घोषित शॉर्ट विंडो के कारण योजना में सिर्फ कुछ ही आवेदक शामिल हो पाए थे। इसमें वेदांता व फॉक्सकॉन के बीच साझेदारी और एक अन्य समूह जिसमें टॉवर सेमीकंडक्टर भी शामिल है।
फॉक्सकॉन ने 300 करोड़ में खरीदी जमीन
एपल की आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन सहित कई कंपनियां इस समय चीन के बजाय भारत पर फोकस कर रही हैं। इसलिए भारत एक मजबूत प्रोत्साहन योजना देकर इसका फायदा उठाना चाहता है। फॉक्सकॉन ने बंगलूरू में मंगलवार को ही 300 एकड़ जमीन खरीदी है।
इस जमीन पर एपल के आईफोन बनाने की फैक्टरी लगाई जाएगी। इसके लिए कंपनी ने 300 करोड़ खर्च किए हैं। जमीन पर 70 करोड़ डॉलर के निवेश से एक अत्याधुनिक फैक्टरी बनेगी।