छिंदवाड़ा ।  शहर के राजपाल चौक में गोलगप्‍पे की दुकान लगाने वाले एक शख्‍स ने प्रेरक पहल की है। बेटी के जन्म पर उन्होंने नगरवासियों को गोलगप्‍पों की दावत दी और दोपहर बाद लोगों को मुफ्त गोलगप्‍पे खिलाए। सतीश चंद्रवंशी पोला ग्राउंड इलाके मैं अथर्व चाट एवं गुपचुप सेंटर के नाम से दुकान संचालित करते हैं। सतीश ने बुधवार को 5000 निश्‍शुल्क गोलगप्‍पे लोगों को खिलाए। सतीश चंद्रवंशी ने बताया कि दोपहर 3 बजे से उन्होंने निशुल्क गोलगप्‍पे बांटना शुरू किया और जब तक गोलगप्‍पे खत्म नहीं होंगे, तब तक मुफ्त बांटने का निर्णय लिया। मंगलवार को उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया था, जिसकी खुशी में उन्होंने बुधवार को निशुल्क गुपचुप बांटने की बात कही थी। जिस पर अमल करते हुए गुपचुप वितरित कर दी। सतीश चंद्रवंशी ने बताया कि जैसे ही उन्हें बेटी के जन्म के बारे में जानकारी मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसी समय गुपचुप बांटने का निर्णय ले लिया था, सभी घर के लोग भी इसे लेकर खुश है। राहगीर अमित शर्मा ने बताया कि दुकानदार की इस पहल से काफी खुश है, ये उन लोगो के लिए सबक है जो बेटी को बोझ मानते हैं। दुकान संचालक सतीश चंद्रवंशी ने बकायदा एक दिन पहले बोर्ड भी लगा दिया था, जिसमें उन्होंने फ्री गुपचुप खिलाने की बात कही थी। इसके अलावा जैसे ही दुकान खुली, लोगों की भीड़ जमा हो गई। ज्यादातर लोग इस पहल को देखकर उत्साहित थे और इस पहल की तारीफ कर रहे थे।

भोपाल में भी हो चुका ऐसा आयोजन

यहां पर यह बता दें कि भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले एक शख्‍स ने पिछले साल बेटी का पिता बनने पर शहरवासियों के साथ इसी तरह अपनी खुशी बांटी थी और उन्‍हें मुफ्त गोलगप्‍पे खिलाए थे। इस साल बेटी के पहली बर्षगांठ पर उन्‍होंने गोलगप्‍पों के नगरभोज का आयोजन पुन: किया था।