उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत कोटरी में बिना अनुमति के बोर करना दो लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने पटवारी के प्रतिवेदन पर भूमि मालिक और वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया है।

मानपुर तहसील के ग्राम कोटरी विजय पटेल के खेत में बोर होने की सूचना पटवारी मोहन कांत चतुर्वेदी को मिली थी। सूचना मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और बोर करने की अनुमति आदेश, दस्तावेजों की जांच में जुट गए, लेकिन मौके पर बोर की अनुमति नहीं मिली। कार्रवाई की जानकारी पुलिस को दी है।

बता दें कि कलेक्टर 15 अप्रैल को आदेश जारी कर जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया है। आदेश के बाद जिले में बोर, ट्यूबवेल खनन पर रोक लगी हुई थी, लेकिन बिना अनुमति के बोर करने को लेकर पटवारी प्रतिवेदन पर पुलिस ने बोर मशीन वाहन क्रमांक केए 51 एमडी 6649 को जब्त कर लिया है। वाहन मालिक सरमन कुमार पिता पेरुमल निवासी अरीयुरपट्टी (तमिलनाडु) और भूमि मालिक विजय पटेल निवासी कोटरी पर मामला दर्ज किया गया। वहीं इंद्रा पुलिस जांच में जुटी हुई है।