ग्वालियर । सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने एंटी माफिया का अभियान भी तेज करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिये विशेष शिविर लगाएं। इन शिविरों में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं को भी बुलाएं और उनकी मौजूदगी में भी शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों के निराकरण में ढ़िलाई बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित करें।

एंटी माफिया अभियान को और तेज करने पर जोर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एंटी माफिया अभियान को और तेज करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई प्रभावी और ऐसी हो, जो दूसरों के लिये सबक बने। बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले दो माह के दौरान भू-माफियाओं के खिलाफ 38 कार्रवाईं की गईं और 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी तरह मिलावटखोरों के खिलाफ 44 प्रकरण दर्ज कर 6 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। इस अवधि में अवैध उत्खनन व परिवहन के 49 प्रकरण बनाए गए और 9 एफआईआर दर्ज कराई गईं।