बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी :पोस्टर वार भी तेज हुआ

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। साथ ही पोस्टर वार भी तेज हुआ है। बुधवार को पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं, इसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना की गई है।
पोस्टरों में लालू के कार्यकाल को जंगल राज बताया गया है। जबकि, नीतीश के शासन को सुशासन के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में लालू की तस्वीर के साथ लिखा गया है, लालू राज में धार्मिक दंगा, दहशत और डर का राज- यही था लालू का अंदाज! पोस्टर में लालू के कार्यकाल में हुए कई दंगों का भी जिक्र किया है। वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पोस्टर को लेकर कहा है कि सच्चाई यही है। लालू राज में जो होता था। उस पोस्टर के द्वारा बताया गया है।
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर वाले पोस्टर में उनके शासनकाल को शांति और सद्भाव का प्रतीक बताया गया है। इसमें लिखा गया है, एकता की रोशनी, नफरत की हार, शांति और सद्भाव का बिहार! अमन-चैन की चले बयार, जब नीतीश की है सरकार। बिहार में यह पोस्टर वार लगातार तेज होता जा रहा है।