इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज यानी 28 सितंबर को सात मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इससे पहले मेजबान पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। नसीम शाह को इसलिए लाहौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उनको बहुत तेज बुखार हो गया था।पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, नसीम शाह को तेज बुखार है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका डेंगू टेस्ट भी हो चुका है और कुछ समय मे रिजल्ट भी आ जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। तेज बुखार से निपटना इतना आसान नहीं होगा और अगर वे अच्छा महसूस भी करते हैं तो भी एक तेज गेंदबाज के लिए मैदान पर उतरना आसान नहीं है।बता दें कि जब से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होकर टीम से बाहर हुए हैं तो नसीम शाह मुख्य गेंदबाज पाकिस्तान की टीम के बने हुए हैं। उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किया है।