भोपाल । परिवहन विभाग द्वारा पिछले माह से शुरू की गई वीआईपी नंबरों की नीलामी की नई व्यवस्था में अब हर सप्ताह नंबरों की नीलामी की जा रही है। नई व्यवस्था के तहत आज नीलामी का आखिरी दिन है। इस बार की नीलामी में नंबरों की नई सीरिज के शामिल होने के कारण सभी नंबर उपलब्ध हैं, लेकिन अब तक इसे लेकर लोगों का उत्साह नजर नहीं आ रहा है। सबसे पसंदीदा 0001 नंबर के लिए अब तक सिर्फ एक ही आवेदक सामने आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक और भी आवेदक सामने आएंगे और इस नंबर के लिए कड़ा मुकाबला होगा, जिससे इस नंबर के ऊंची कीमत पर बिकने की उम्मीद है। परिवहन विभाग ने 1 अगस्त से प्रदेश में केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर काम शुरू कर दिया है। इस पोर्टल पर वीआईपी नंबरों की नीलामी 22 अगस्त से शुरू की गई। नई व्यवस्था में पहले की अपेक्षा कई बदलाव भी किए गए हैं। इसके तहत सभी वाहनों के लिए अब एक ही सीरिज लागू कर दी गई है, वहीं नीलामी हर 15 दिन के बजाय हर सप्ताह की जा रही है। नीलामी सोमवार से शुरू होकर गुरुवार शाम को खत्म होती है। सोमवार से नीलामी में वाहनों के नंबरों की नई सीरिज एमपी09-जेडसी को शामिल किया गया है। उम्मीद है कि इस सीरिज के नंबरों की ऊंची बोली लगेगी, लेकिन सुबह तक 0001 के लिए सिर्फ एक आवेदक सामने आया है। वहीं कुल 38 नंबरों पर बोली लगी है। इनमें से सिर्फ दो नंबर 0009 और 0021 के लिए ही दो आवेदक सामने हैं, बाकी सभी नंबरों पर एक-एक आवेदक ने भी न्यूनतम कीमत की बोली लगाई है। पांच बजे तक नीलामी चलेगी और आखिरी 10 मिनट में किसी नंबर पर बोली आने पर नीलामी को कुल चार घंटे के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा।  

 

शिकायत के बाद अलर्ट पर अधिकारी
नए सिस्टम से नीलामी शुरू होने पर पहली बार 25 सितंबर को जब 0001 को नीलाम किया जा रहा था तो आखिरी समय में एक आवेदक ने शिकायत की थी कि वे चाहकर भी इसके लिए ऊंची बोली नहीं लगा पा रहे थे। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों को की थी, लेकिन तब बोली के लिए सिर्फ पांच मिनट का समय मिलने के कारण कोई कुछ नहीं कर पाया था। इसे देखते हुए आखिरी समय में बोली के लिए 10 मिनट का समय कर दिया गया है और सभी अधिकारी भी अलर्ट पर हैं।