यूक्रेन-रूस में शांति लाने के भारत के प्रयासों का स्वागत करेगा अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान दोनों देशों के बीच शांति लाने के भारत के प्रयासों का स्वागत किया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि इस महीने के आखिर में पीएम नरेन्द्र मोदी की संभावित यूक्रेन यात्रा के बारे में कहा कि हम अनेक मुद्दों पर अपने भारतीय साझेदारों के साथ संपर्क में हैं और निश्चित रूप से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान भारत की बातचीत का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।