जबलपुर ।  एमबीए छात्रा पर गोली चलाने के आरोपित कथित भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा की एक दिन की पुलिस रिमांड बुधवार को खत्म हुई। पुलिस प्रियांश से गोली का खोखा नहीं बरामद कर पाई। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने प्रियांश को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को प्रियांश को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था, ताकि उसकी निशानदेही पर वह खोखा बरामद किया जा सके, जिसकी गोली एमबीए छात्रा वेदिका को लगी थी, लेकिन मंगलवार शाम से लेकर बुधवार शाम तक पुलिस प्रियांश विश्वकर्मा को कई स्थानों पर लेकर पहुंची, लेकिन खोखा नहीं मिल सका।

गोली लगने के कारण हो गई थी बेहोश

नागरथ चौक निवासी एमबीए स्टूडेंट वेदिका शुक्रवार दोपहर एक बजे अपना मोबाइल बेचने भाजयुमो के रानी दुर्गावती मंडल के पूर्व महामंत्री और बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के लीला ग्रुप आफ बिल्डर्स एंड डेव्लपर्स के ऑफिस गई थी। वह सोफे पर बैठी थी। तभी प्रियांश ने टेबल पर रखी पिस्टल से गोली चला दी। गोली सीधे वेदिका को जा लगी। गोली लगने के कारण वह बेहोश हो गई। प्रियांश पहले उसे दमोहनाका के निजी अस्पताल ले गया, जहां उसे छोड़कर प्रियांश भाग निकला। इधर अस्पताल में भर्ती वेदिका की कमर में फंसी गोली बुधवार को भी नहीं निकाली जा सकी।