बिग बॉस 17 के घर से बाहर आकर सना रईस खान ने विक्की जैन पर दिया ये बयान, कहा....
सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से वकील सना रईस खान एविक्ट हो चुकी हैं। कम वोट्स के चलते बिग बॉस से उनका पत्ता कट गया। शो में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के साथ उनके रिश्ते पर काफी चर्चा हुई थी। एक एपिसोड में उन्हें विक्की का हाथ पकड़े हुए भी देखा गया था, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी।
'बिग बॉस 17' से बाहर आने के बाद सना रईस खान ने विक्की जैन का हाथ थामने को लेकर हुई ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है और साथ में यह भी कहा है कि अगर अंकिता लोखंडे शो में नहीं आतीं तो शायद उनका और विक्की का बॉन्ड काफी अच्छा होता, क्योंकि बिजनेसमैन को उनके साथ अच्छा लगता था।
सना रईस खान ने विक्की जैन संग रिश्ते पर क्या कहा?
बिग बॉस से बाहर आने के बाद सना ने मीडिया से बात की। विक्की का हाथ थामने पर हुई ट्रोलिंग को लेकर सना ने सफाई दी। उन्होंने कहा-
विक्की मुझसे ये बोल रहे थे कि तुम जिसके साथ कनेक्ट करती हो, उसके साथ ज्यादा रहो। तुम खुश रहोगी। मैंने बोला था कि मैं जिसके साथ कनेक्ट करती हूं, वो पहले से किसी कनेक्शन (अंकिता) के साथ आया है। अगर वो अकेले आए होते तो जैसे मैं मनारा के साथ थी, वैसे वक्की के साथ होती पूरा टाइम।
क्या सना रईस खान को विक्की जैन पर है क्रश?
विक्की जैन के साथ सना के बिहेवियर से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह अंकिता के पति को पसंद करती हैं। हालांकि, मीडिया से बातचीत में सना ने इन अफवाहों को खारिज किया और कहा-
अगर मुझे क्रश होता ना, तो मैं लास्ट वीक उसे नॉमिनेट नहीं करती। मुझे हमेशा विक्की जैन के साथ ट्रस्ट इश्यू था। अगर ऐसा होता तो आप मुझे 24 घंटे उनके साथ देखते, क्योंकि उन्हें मेरे साथ समय बिताना अच्छा लगता था, लेकिन मैं उसके साथ ज्यादा नहीं बैठती थी।