बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम को एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई जान-माल की हानि नही हुई लेकिन रूट बाधित होने से  मुंबई-हावड़ा लाइन की कई गाड़ियां प्रभावित हुईं। घटना के बाद कई यात्री गाड़ियों को आउटर में खड़ा कर दिया गया। रेल प्रशासन द्वारा लाइन क्लियर करने के बाद फिर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। बिलासपुर जोनल स्टेशन के पास सीमेंट की बोरी से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिसके कारण तार टूट गई और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके चलते कोरबा रूट के साथ ही बिलासपुर-रायपुर रूट की यात्री ट्रेनें बाधित हुई और यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद रेलवे ने कई लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया।