मुंबई। कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. गुरुवार को भी प्रदेश में 803 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं गुरुवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. मरने वाले मरीजों में मुंबई, ठाणे और जालना के मरीज शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को 687 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। राज्य में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 79 लाख 95 हजार 232 हो गई है. इससे राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 98.14 प्रतिशत हो गई है. जबकि तीन मरीज की गुरुवार को मौत हो गई। जिससे राज्य में मृत्यु दर 1.82 है। बात करें मुंबई की तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को मुंबई में 216 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 36 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मार्च महीने से फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसलिए प्रशासन भी एहतियात बरत रहा है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से कोविड के मद्देनजर उचित व्यवहार करने की अपील की है.