भोपाल । प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है। मरीजों की संख्या बढने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ गई है। प्रदेश में मंगलवार को 29 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें भोपाल में 16, इंदौर में 11, जबलपुर में 1 मामला सामने आया है। मंगलवार को कुल 1162 सैंपल लिए गए थे। वहीं प्रदेश भर में अभी 126 एक्टिव मामले हैं। इधर लगातार बढ़ते कोविड के मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। भोपाल एम्स के निदेशक डा. अजय सिंह ने बताया कि कोरोना का खतरा उन लोगों में ज्यादा खतरनाक रूप ले लेता है, जो फेफड़े या किसी अन्य बीमारी से पहले से ग्रसित होते हैं। उन्होंने बताया कि वैसे लोग जिन्होंने वैक्सीन का डोज कंप्लीट नहीं किया है उनको भी फिर से संक्रमित होने का खतरा है। हालांकि, हार्ड इम्युनिटी की वजह से राज्य में बड़ी आबादी में एंटीबाडी तैयार है। लोगों को जान का खतरा नहीं हैं। लेकिन माक ड्रिल के साथ-साथ वैक्सीनेशन, मास्क का इस्तेमाल, दो गज की दूरी और सर्दी-खांसी के साथ बुखार होने पर कोरोना जांच कराया जाना अब भी जरुरी है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना पाजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है, अभी किसी तरह के मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसलिए सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोविड मरीजों की प्रत्येक दिन की स्वास्थ्य कि मानिटरिंग कर रही है। मरीजों को दूसरों के संपर्क में नहीं आने को कहा जा रहा है।